मेकॉन कम्युनिटी हॉल में गुलाब प्रदर्शनी 19 और 20 जनवरी को
रांची। रांची के मेकॉन कम्युनिटी हॉल डोरंडा में द रोज सोसाइटी ऑफ की ओर से 98वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 19-20 जनवरी को किया जा रहा है। इस मनमोहक प्रदर्शनी में हजारों रंग-बिरंगे खूबसूरत गुलाब पुष्पों के साथ-साथ कलाकारों द्वारा सृजित सैकड़ों कलाकृतियों के प्रादर्श भी सम्मिलित होंगे।प्रतिभागियों को अपने गुलाब की वैरायटी (किस्म) का नाम लिखना अनिवार्य है। पंजीकरण के समय उपस्थित सोसाइटी की तकनीकी समिति फूल की किस्म चिन्हित करने में मदद करेगी। आम लोगों के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी 20 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। उस दिन अपराह्न तीन बजे विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। दर्शकों के लिए प्रदर्शनी में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि प्रादर्श 19 जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर दो बजे तक लगाये जा सकते हैं। प्रविष्टियों की जजिंग उसी दिन अपराह्न तीन से पांच बजे तक की जाएगी। वैयक्तिक, संस्थागत एवं पार्क, भारतीय गुलाब, लघु उत्पादक एवं नए लोग, विद्यालय, गुलाब सज्जा, गुलाब चित्रकारी, कशीदाकारी, गुलाब छायाचित्र एवं शिल्प, माला, पुष्प गुच्छ आदि विभिन्न वर्गों के अन्तर्गत प्रादर्श स्वीकार किये जायेंगे। प्रदर्शनी में गुलाब पुष्पों एवं गमलों में लगे गुलाब पौधों के साथ-साथ कागज, वस्त्र, कांच, चीनी मिट्टी, साडी, टेबल क्लॉथ आदि पर गुलाब चित्र, मोम, वस्त्र एवं कागज के बने गुलाब शिल्प, आदि के प्रादर्श भी सम्मिलित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वोत्तम खिले हुए गुलाब को राजा और द्वितीय सर्वोत्तम खिले हुए को रानी का ख़िताब प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट प्रादर्श का चयन फूल के आकर, रंग, स्वरुप, खुशबू, पर्ण समूह (फोलियेज) और तना आदि के आधार पर किया जायेगा। प्रदर्शनी स्थल पर प्रादर्श सजाने के लिए कन्टेनर और बोतल सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
टिप्पणियां