राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट ने जारी किया समन

राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट ने जारी किया समन

नई दिल्ली। पुणे की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को ब्रिटेन की यात्रा के दौरान वीर सावरकर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने को लेकर दायर मानहानि की शिकायत के संबंध में 19 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराई थी। पुणे की न्यायिक मजिस्ट्रेट अक्षी जैन ने 30 मई को दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 204 के आदेश पारित किया है। इससे पहले, जज ने पुणे पुलिस को सीआरपीसी की धारा 202 के अनुसार मानहानि की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था।

पुलिस ने 27 मई को जज के समक्ष अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शिकायत का संज्ञान लिया और राहुल गांधी के खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी की। मानहानि की शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी पिछले कई वर्षों से विभिन्न अवसरों पर सावरकर को “बार-बार बदनाम” करते रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला 5 मार्च, 2023 को आया, जब राहुल गांधी यूनाइटेड किंगडम में ओवरसीज कांग्रेस की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि गांधी ने सावरकर के खिलाफ जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाए, जबकि वे जानते थे कि ये आरोप झूठे हैं, ताकि उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।

शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि गांधी ने जानबूझकर उन्हें और उनके परिवार को मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए ये शब्द कहे। पुणे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अपमानजनक आरोपों वाला वास्तविक भाषण इंग्लैंड में दिया था, लेकिन इसका प्रभाव पुणे में पड़ा, क्योंकि इसे पूरे भारत में प्रकाशित और प्रसारित किया गया।

Tags: sawarkar

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नाबालिग से दुष्कर्म  मामले में दो आरोपित गिरफ्तार  नाबालिग से दुष्कर्म  मामले में दो आरोपित गिरफ्तार 
दुमका। नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला शनिवार काे प्रकाश में आया। घटना को...
जमीन विवाद में लोहे की पाइप से पीटकर युवक की हत्या, तीन गंभीर 
जिला अस्पताल परिसर से एसआई की बाइक चोरी, बदमाश केमरे में कैद
रात में शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, हार्ट अटैक की आशंका
खनौरी में अनशन पर बैठे किसानों का ऐलान, नहीं करवाएंगे मेडिकल
नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति
पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पीएसओ की पिस्टल चुराई, अभियुक्त को एक साल की कैद