पीएम ने उद्यमी निखिल कामथ के पॉडकास्ट में भाग लिया

पीएम ने उद्यमी निखिल कामथ के पॉडकास्ट में भाग लिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्यमी निखिल कामथ के आगामी पॉडकास्ट में अपने राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत विचारों को साझा किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर निखिल कामथ की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया। इससे पहले पॉडकास्ट की मेजबानी करने वाले जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें निखिल कामथ प्रधानमंत्री से राजनीति, उद्यमिता, नेतृत्व चुनौतियों और व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों पर चर्चा करते हैं।

ट्रेलर में कामथ कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने बैठकर नर्वस महसूस कर रहे हैं और वह अपनी बातचीत को कठिन बताते हैं। इस पर प्रधानमंत्री अपनी सहज प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि उनका पहला पॉडकास्ट है और पता नहीं ये लोगों को कैसा लगेगा। युवाओं को राजनेता बनने के लिए योग्यता के प्रश्न पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि मिशन लेकर आना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक भाषण में कहा था कि गलतियां होती हैं और वह भी कुछ गलतियां कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं भी मनुष्य हूं देवता थोड़ा हूं। कामथ ने सवाल किया कि ऐसा लग रहा है कि सारी दुनिया युद्ध की तरफ जा रही है। क्या इसको लेकर हमें डरना चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संकट के समय हमने लगातार कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं शांति के पक्ष में हूं। प्रधानमंत्री के तौर पर आपका दूसरा कार्यकाल पहले से कैसे अलग था पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने पहले कार्यकाल में दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार