अब कभी राजग नहीं छोड़ेंगे.नीतीश

अब कभी राजग नहीं छोड़ेंगे.नीतीश

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी.

नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह अब फिर राजग का साथ नहीं छोड़ेंगे. PM मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद, कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की तथा माना जाता है कि उन्होंने बिहार से संबंधित कई शासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.

यह बैठक कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले हुई है. बिहार में 28 जनवरी को 'महागठबंधन' को छोड़कर राजग में लौटने के बाद जदयू के नेता कुमार राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (दोनों भाजपा से) ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. जदयू सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कुमार की भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. बिहार में राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है.

Tags: nitis

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम
जींद। गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को खेतों की बिजली का एसटी पोल टूटने और बिजली सप्लाई दुरूस्त न...
जींद में अफीम के साथ नशा तस्कर काबू
नकली धान बीज का गोरखधंधा, किराना दुकानों से हो रही खुलेआम बिक्री
बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, पुत्र की मौत
संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे
असली आजादी लौटाने का वादा कर एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ