सरकार का दावा- इस साल 50 हजार नौकरियां मिलेंगी
RRB ने अबतक 9000 लोगों को भेजे नियुक्ति पत्र
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नवंबर 2024 से अब तक 55,197 पदों के लिए सात अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। इन अधिसूचनाओं के तहत 1.86 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (सीबीटी) आयोजित की गई हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे आरआरबी को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से अधिक उम्मीदवारों को नौकरी देने का मौका मिलेगा। इस साल की पहली तिमाही में 9,000 से ज्यादा लोगों को पहले ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।
उम्मीदवार घर के पास ही दे सकेंगे परीक्षा
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी की परीक्षाओं के लिए सीबीटी आयोजित कराना एक बहुत बड़ी प्रक्रिया है, जिसके लिए व्यापक योजना और तालमेल की जरूरत होती है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरआरबी ने उम्मीदवारों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र आवंटित करने की पहल की है, जिसमें महिलाओं और दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूबीडी) को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाना और निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए अधिक कर्मचारियों की जरूरत है।
2026-27 में भी की जाएंगी 50000 से अधिक नियुक्तियां
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी ने अपने सालाना कैलेंडर के अनुसार 2024 से अब तक 1,08,324 पदों के लिए 12 अधिसूचनाएं जारी की हैं। अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में भी 50,000 से अधिक नियुक्तियां प्रस्तावित की जाएंगी।
आधार कार्ड के जरिये की जा रही उम्मीदवारों की पहचान
मंत्रालय ने कहा कि परीक्षाओं की निष्पक्षता बढ़ाने के लिए आरआरबी ने एक नई पहल की है। पहली बार उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए ई-केवाईसी आधारित आधार कार्ड प्रमाणीकरण का उपयोग किया गया है, जिससे 95 फीसदी से अधिक सफलता मिली है। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए 100% जैमर लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का गलत इस्तेमाल न कर सके।
Tags: rrb
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 15:54:44
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन...
टिप्पणियां