राहुल गांधी के पांच फरवरी को रांची आगमन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश
रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पांच फरवरी को रांची आगमन एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक की। उन्होंने राहुल के कार्यक्रम को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रांची सभी अधिकारी दिए कर्तव्यों का पालन करें। साथ ही बिजली, पानी, शौचालय, फूड सेफ्टी, सुरक्षा व्यवस्था, सेफ हॉउस, वैकल्पिक मार्ग, कारकेड और टीम के लिए गाड़ी, एम्बुलेंस व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए सुरक्षा के हर पहलू को सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच प्रभावी ढंग से समन्वय स्थापित किया जाए। संभावित सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में समय-समय पर जारी एमएचए दिशा-निर्देशों के अनुरूप सख्त सुरक्षा व्यवस्था कराने को कहा गया।
टिप्पणियां