रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रामगढ़ । रामगढ़ पतरातु मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। सुबह जब आम नागरिक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो शहर से महज 1 किलोमीटर आगे आर्मी कैंप गेट के समीप डिवाइडर पर ही एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी मौत कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी गई है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मृतक की तस्वीर भेजी गई है, ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां