चंदनकियारी के फूटपाथ पर वृद्ध का शव बरामद, ठंड से मौत की आशंंका
By Mahi Khan
On
बोकारो । चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पुरुलिया रोड़ में फुटपाथ पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त बरमसिया ओपी क्षेत्र भाराजोरी गांव के मोदीडीह टोला निवासी गोखुला उरांव (77) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के पहले झरिया के लालटिसरा गया हुआ था। चार दिन पहले सूचना मिली कि वहां से वह घर लौट रहे थें। शुक्रवार सुबह पता चला कि चंदनकियारी के एक दुकान के बाहार ठंड से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। जाकर देखने पर शव की शिनाख्त गोखुला के रूप में हुई। परिजनों ने वृद्ध की मौत का कारण ठंड बता रहे हैं। चंदनकियारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां