पंजाब में आम आदमी पार्टी की उल्टी गिनती शुरू: चुघ

पंजाब में आम आदमी पार्टी की उल्टी गिनती शुरू: चुघ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के चुनावी नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल का "फर्जी और धोखेबाज" चेहरा देश के सामने आने के साथ ही पंजाब में भी आम आदमी पार्टी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुघ ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ताश के पत्तों की तरह है, जो जल्द ही ढह जाएगी क्योंकि भगवंत मान सरकार जिस बहुचर्चित दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करना चाहती थी, उसे दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके मॉडल को दिल्ली की जनता ने यमुना में फेंक दिया है। चुघ ने पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि केजरीवाल का दिल्ली का फर्जी मॉडल कुछ भी नहीं है। दस साल तक दिल्ली की जनता को सिर्फ धोखा दिया, जिसका उदाहरण घोटालों की सूची है- शराब घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, शिक्षा और स्वास्थ्य, जल बोर्ड घोटाला।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी के भ्रामक प्रचार से भ्रमित होने की गलती का एहसास हो चुका है और अब पंजाब मान सरकार का अंत देखने के लिए तैयार है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, मान सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल है और गैंगस्टर एवं अन्य माफिया राज्य में खुलेआम घूम रहे हैं, पंजाब अब बदलाव की तलाश में है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद...
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री