राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने किया ध्वजरोहण
By Harshit
On
झाँसी। डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में 75वें गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान करने के बाद सभी अधिवक्ता साथियों को मिष्ठान वितरण किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक एड पी डी वर्मा ने की, मुख्य अतिथि चंद्रभान आदिम ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश में बाबा साहब डा अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में समता समानता और सबको बराबरी का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है।
इस मौके पऱ सुनीता केसरी, सन्तोष कुमार दोहरे, अरविन्द कुमार (रविन्द्र नगरा), जुगल किशोर वर्मा, एन पी सिंह, श्याम बाबू खेर, राम प्रकाश मामू, विनय शिवहरे, कैलाश चन्द अहिरवार, विशाल बांगर, अभिषेक आदिम, राज योगेंद्र कुमार, राजेश सिंह बौद्ध , अरविन्द वर्मा, जितेंद्र कुमार, विजय दिवाकर, रविन्द्र अहिरवार, जुगल किशोर, दीपक यादव, स्वदेश यादव, डा पप्पू राम सहाय, सीताराम रायकवार, महीपत झा, राजेन्द्र कुमार अहिरवार, धीरेन्द्र कुमार माहौर, दीपक यादव, उमा शंकर, उमाकान्त चौधरी मौजूद रहे। आभार अरविंद कुमार ने व्यक्त किया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां