मुसलमानों को अल्लाह से नहीं, सैफई परिवार से लगता है डर : चौधरी बसीर

मुसलमानों को अल्लाह से नहीं, सैफई परिवार से लगता है डर : चौधरी बसीर

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मतगणना से पूर्व ही बसपा उम्मीदवार चौधरी बसीर ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने फिरोजाबाद के मुसलमानों को सैफई परिवार(शिवपाल-अखिलेश) का गुलाम बताते हुए कहा है कि उन्हें अल्लाह से नहीं, सैफई परिवार से डर लगता है।फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री चौधरी बसीर को उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को इस सीट पर मतदान हुआ। मतदान के बाद से ही बसपा उम्मीदवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्होंने अपनी हार को स्वीकार कर फिरोजाबाद के मुस्लिम समाज के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि फिरोजाबाद के मुसलमान अल्लाह से नहीं, बल्कि सैफई परिवार से डरते हैं।

अब कई वर्षों तक उनको ऐसा मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए मुसलमानों को बहुत पछताना पड़ेगा।वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि फिरोजाबाद के मुसलमानों को बहुत समझाने की कोशिश की थी कि इस बार बसपा का बेस वोट पूरी तरह हमारे साथ है, इस बार यदि वे साथ दे देंगे तो उनके बीच से एक सांसद बन जाएगा, लेकिन मुसलमान समाज के कुछ लोग, जो सपा के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने माहौल को बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया और बसपा को वोट नहीं पड़ने दिया। अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि मेरी हार के लिए मुसलमानों को काफी पछताना पड़ेगा।बशीर ने कहा, कि उन्होंने एक सुनहरा मौका खो दिया। फिरोजाबाद के मुसलमानों को गुलामी की आदत पड़ चुकी है। वह सैफई परिवार से बाहर नहीं निकल पा रहा है। जब चार जून को चुनाव परिणाम आएगा, तो उनको यह समझ में आएगा कि उन्होंने क्या पाया और क्या खोया।

Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
  मेष   समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। किसी काम को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं।जीवनसाथी से अपने मन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?
नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल
नाबालिग से दुष्कर्म  मामले में दो आरोपित गिरफ्तार 
जमीन विवाद में लोहे की पाइप से पीटकर युवक की हत्या, तीन गंभीर 
जिला अस्पताल परिसर से एसआई की बाइक चोरी, बदमाश केमरे में कैद