राजस्थान हिंसा मामले में आरोपित का मकान ध्वस्त करने का कोर्ट ले संज्ञान: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान की घटना को लेकर सरकार की गई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्हाेंने कहा कि कोर्ट को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए। मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया की साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली बच्चों के आपसी झगड़े के कारण वहां हुई हिंसा को रोक पाने में राज्य सरकार विफल रही।
इसके बाद राज्य सरकार ने एक परिवार के मकान काे कथित आरोपित बच्चे का बताकर उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कानून का राज नहीं लगता है, जिसका कोर्ट को ज़रूर संज्ञान लेना चाहिए।मायावती ने कहा कि देश में भाजपा शासित राज्यों में भी खराब कानून-व्यवस्था पर पर्दा डालने तथा उस पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाईयां की गई हैं, वह अनुचित। सरकार कानून का निष्पक्षता से पालन करे, उसका रखवाला बनकर कार्य करे तो बेहतर।
टिप्पणियां