वकील बनकर गरीबों की निःशुल्क पैरवी करेगें एलएलबी के छात्र छात्राएं एलएलबी अन्तिम वर्ष के विधार्थियों ने एक दूसरे को दी बधाई

वकील बनकर गरीबों की निःशुल्क पैरवी करेगें एलएलबी के छात्र छात्राएं एलएलबी अन्तिम वर्ष के विधार्थियों ने एक दूसरे को दी बधाई

अलीगढ़/खैर।रायपुर स्थित आरजे महाविद्यालय में शनिवार को एलएलबी अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी कर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही पढाई के दौरान शैक्षणिक सहयोग किए जाने पर शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
    आरजे महाविद्यालय में एलएलबी अन्तिम वर्ष की पढाई पूरी करने वाले 48 छात्र छात्राओं ने शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। छात्र छात्राओं ने आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया कि वकालत शुरू किए जाने के बाद निर्धन गरीब व असहाय लोगों की निशुल्क पैरवी करेगें तथा उनकी हर सम्भव मदद करेगें। कालेज के चेयरमैन, प्राचार्य सहित अन्य स्टाफ ने छात्र छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की तथा अपने क्षेत्र में महारथ हासिल किए जाने का आब्हान किया। चेयरमैन गिर्राज सिंह ने कहा कि वकालत का पेशा बहुत ही होशियारी व मेहनत का है। अपनी पार्टी की मजबूत पैरोकारी करना ही अधिवक्ता का उद्देश्य होता है। जिसे अधिवक्ताओं को सही तरीके सेे निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर कालेज के चेयरमैन गिर्राज सिंह, प्राचार्य अमित अत्री, आगरा कालेज आगरा के विधि विभाग के प्रवक्ता वीर सिंह, एसवी कालेज के प्रवक्ता शाह रजक खालिद, प्रीति गुप्ता, नीलम रानी, कर्मवीर ंिसह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, निकिता, जितेस्ना रानी आदि मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां