कब और कैसे लगाएं बालों में प्याज का तेल?

कब और कैसे लगाएं बालों में प्याज का तेल?

बालों पर प्याज का तेल कैसे लगाएं:बदलते मौसम में बालों की समस्या काफी बढ़ जाती है। आजकल ज्यादातर लोग बालों के टूटने और झड़ने से परेशान हैं। लंबे समय तक बालों का टूटना मुसीबत बन सकता है। इससे गंजेपन की समस्या हो सकती है। कई बार महिलाओं के बाल झड़ने से सिर में जगह-जगह पैच जैसे बन जाते हैं। खराब पानी और प्रदूषण की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा बालों की सही देखभाल न करने की वजह से भी ऐसा होता है। अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो इसके लिए प्याज का तेल लगाएं। प्याज का तेल बालों के टूटने की समस्या को कम करता है। इससे नए बाल भी आने लगते हैं।

कब और कैसे लगाएं बालों में प्याज का तेल?
बालों पर प्याज का तेल आप किसी भी वक्त लगा सकते हैं। चूंकि इस तेल में प्याज की स्मैल होती है जो कई बार लोगों को पसंद नहीं आती। ऐसे में आप नहाने से 1-2 घंटे पहले प्याज का तेल लगा लें। समय पूरा होने के बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। इससे बालों का टूटना धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

प्याज का तेल बनाने का तरीका 
प्याज का तेल बनाने के लिए आप 200 ग्राम नारियल का तेल लें। आप कोई दूसरा तेल जैसे सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब किसी पैन या कड़ाही में तेल डालें और गर्म करें। इसमें 1 बारीक कटा या कद्दूकस किया प्याज डाल दें। आप इस तेल को और भी असरदार बनाने के लिए 1 कप करी पत्ता भी मिला दें। जब ये चीजें तेल में अच्छी तरह से भुन जाएं तो गैस बंद कर दें। तेल को ठंडा होने दें और फिर इस तेल को बालों पर लगाएं। तेल लगाने के बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें।

प्याज का तेल लगाने के फायदे
प्याज का तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस तेल में ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को दूर करते हैं। प्याज वाला तेल लगाने से बालों की अच्छी ग्रोथ होती है। जिस जगह पर बाल कम हो रहे हैं वहां नए बाल भी उगने लगते हैं। बालों की थिकनेस बढ़ाने में भी इससे मदद मिलती है। जिन लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं उन्हें भी इस तेल को लगाने से फायदा होगा। स्कैल्प पर होने वाला बैक्टीरियल इंफेक्शन भी दूर होता है। पीएच लेवल बैलेंस्ड रहता है और प्याज का तेल नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। 

Tags: tel bal pyaj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कंगन सड़क दुर्घटना में 3 पर्यटकों की मौत, 14 घायल कंगन सड़क दुर्घटना में 3 पर्यटकों की मौत, 14 घायल
श्रीनगर। रविवार को गंदेरबल जिले के गुंड कंगन इलाके के पास एक दर्दनाक हादसे में कम से कम तीन पर्यटकों...
मिर्जापुर में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 की हुई मौत
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पिता गंभीर
मौत मामला : शव मिलने से कुछ दिन पहले हुई थी मौत, नहीं मिले चोट के निशान
"छावा" फिल्म में संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान की अत्यंत सजीव प्रस्तुति
फिट इण्डिया रन का फ्लैग ऑफ पर युवाओं के बीच  मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप