पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक का अफगानिस्तान कनेक्शन?

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक का अफगानिस्तान कनेक्शन?

बलोच। पाकिस्तान पत्रकार ने कहा है कि जाफर एक्सप्रेस हमले के पीछे के आतंकवादी अफगान मास्टरमाइंड के संपर्क में हैं। सूत्र सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है और गोलीबारी जारी है। चुनौतीपूर्ण इलाके और बंधकों की मौजूदगी के कारण, ऑपरेशन अत्यधिक सावधानी के साथ चलाया जा रहा है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुरक्षा बल तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक कि आखिरी आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता।
 
बलोच आतंकियों ने दी चेतावनी
जाफर एक्सप्रेस आज सुबह नौ बजे क्वेटा से पेशावर के लिए चली थी लेकिन बीच रास्ते में ही उसे बलोच आर्मी के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। ट्रेन कई घंटे से सुरंग में खड़ी है। इधर, बलोच आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान सेना के 20 सैनिकों को मार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आर्मी ऑपरेशन किया जाएगा तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे। बता दें कि ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे।
 
कहा भारत के विदेशी मामलों के विशेषज्ञ
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमले पर, विदेशी मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन कहते हैं, "यह ताजा हमला मूल रूप से उन हमलों की श्रृंखला में से एक है जो शुरू हो चुके हैं। यह सबसे दुस्साहसिक हमलों में से एक है जिसने इतना हंगामा मचा दिया है। लेकिन बलूच स्वतंत्रता सेनानी उन लक्ष्यों पर हमले कर रहे हैं जिन्हें वे चुन रहे हैं और कुछ उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं... यह हमला उनके द्वारा अतीत में किए गए कुछ शानदार हमलों की श्रृंखला में नवीनतम हमला है... इसमें कुछ भी असाधारण नहीं है। यह हमला अपने आप में पाकिस्तानी सेना के अहंकार को चोट पहुंचाएगा और संभवतः बलूच के खिलाफ किसी तरह के स्ट्रीम रोलर सैन्य अभियान की महत्वपूर्ण मांग को जन्म देगा, जिसे हम अगले कुछ हफ़्तों या शायद कुछ दिनों में देख सकते हैं।"
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
भोपाल । मध्‍य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतर...
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी