डोनाल्ड ट्रंप का नया व्यापारिक हमला, फिलीपींस समेत 6 और देशों पर बढ़ाया टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप का नया व्यापारिक हमला, फिलीपींस समेत 6 और देशों पर बढ़ाया टैरिफ

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस सहित छह और देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है। बुधवार को इन देशों के नेताओं को भेजे गए औपचारिक पत्रों में ट्रंप ने कहा कि 01 अगस्त से लागू होने वाले इन टैरिफ में लीबिया, इराक और अल्जीरिया से आने वाले आयात पर 30%, मोल्दोवा और ब्रुनेई पर 25%, और फिलीपींस पर 20% का शुल्क लगाया जाएगा।

इस कदम के साथ इस सप्ताह टैरिफ की नई दरों से प्रभावित होने वाले देशों की संख्या 20 हो गई है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने कंबोडिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों पर भी शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी।

ट्रंप ने एक कैबिनेट बैठक में स्पष्ट किया कि एक अगस्त की समयसीमा अंतिम है और वह इन टैरिफ को लेकर अब और बातचीत की गुंजाइश नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई देश बातचीत करना चाहता है, तो वे 01 अगस्त से पहले समझौता कर सकते हैं।

साथ ही ट्रंप ने अपने पत्र में चेतावनी भी दी कि "जितना वे (अन्य देश) अपने टैरिफ बढ़ाएंगे, उतना ही हम अपने शुल्क में जोड़ देंगे।"

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अप्रैल माह में ट्रंप प्रशासन ने तथाकथित "रिसिप्रोकल टैरिफ" (प्रतिस्पर्धी शुल्क) की घोषणा की थी, जिसे 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। 07 जुलाई को हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश के अनुसार, अब इन्हें 01 अगस्त से लागू किया जाएगा, सिवाय उन देशों के जिन्होंने अमेरिका के साथ सीधे व्यापारिक समझौते किए हैं। अब तक अमेरिका ने यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम के साथ व्यापार समझौते और चीन के साथ एक रूपरेखा समझौता किया है, जिससे इन देशों को फिलहाल टैरिफ में राहत मिली है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैकड़ों आशाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर समान कार्य समान वेतन हेतु सौंपा ज्ञापन सैकड़ों आशाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर समान कार्य समान वेतन हेतु सौंपा ज्ञापन
बस्ती - आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ० प्र० की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी  कार्यालय बस्ती पर...
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
फरीदाबाद : नगर निगम पाइप चोरी मामले में 2 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के कार्य प्रगति का लिया जायजा
अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के साथ कथित उत्पीड़न पर हाई कोर्ट सख्त, मुख्य सचिव को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
नए युग में प्रवेश कर चुकी है भारत की विदेश नीतिः भाजपा
सरकार प्रतिबद्ध: पूर्व सैनिकों के लिए योजनाएं, सम्मान और समाधान एक साथ