इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का हुआ विधिवत उद्घाटन

इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का हुआ विधिवत उद्घाटन

प्रतापगढ़। न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल कटरा रोड प्रतापगढ़ में इण्टर स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का उदघाटन कार्यक्रम आज दिनांक 10 फरवरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन अर्चन गायन एवं कक्षा 11की छात्रा पायल सिंह के सुन्दर नृत्य से हुआ।जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा खेलकूद का आग़ाज़ झंडा फहराकर किया गया। उसके पश्चात सुन्दर लाल हरे नीले पीले परिधान में अचीवर हाउस, बिलीवर हाउस,चैलेन्जर हाउस और कान्करर हाउस के बच्चों ने मार्च पास किया  उद्घाटन अतिथि के साथ मुख्य अतिथि डॉ दया राम मौर्य रत्न जी, विशिष्ट अतिथि रौशनलाल उमरवैश्य जी, डॉ श्रद्धा, पूनम त्रिपाठी,अम्मा साहिब ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री आनन्द मोहन ओझा, प्रधानाचार्य बी के सोनी और चेयरपरसन डॉ शाहिदा,ने भी तालियां  बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्राइमरी विंग की पूर्वी, इन्नमा,अरविंद आकृति,उम्मेहनी, अफीफा,दिव्या, रिया,आइज़ा, शाम्भवी,इशिता, अर्नव, आयुष, शौर्य, दिव्यांश, कुज प्रताप,यशभ और लक्ष्य ने *हुला हूप्स नृत्य* करके  सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया और उनका दिल जीत लिया। *स्पोर्ट्स मीट राक एन्ड रोर* का सबसे आकर्षक लम्हा तब आया जब खेल को खेल भावना से आज़ादी के साथ खेलने के लिये लाल हरे नीले पीले रंग के गुब्बारे के गुच्छे अतिथियों और अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा हवा में उड़ाए गये। कक्षा 11की राशि उपाध्याय ने सभी छात्र छात्राओं को शपधथ दिलाया कि हम पूरी ईमानदारी के साथ खेल भावना से खेल खेलेंगे।श्रीमती पूनम लता राज जी ने खेल आरम्भ करने की ऐलान करते हुए सभी बच्चों को खेल के महत्व को बताया।
सर्वप्रथम प्राइमरी विंग की  60 मीटर रेस बालिका का फाइनल हुआ जिसमें श्रेया राज फर्स्ट समृद्धि ओझा सेकन्ड और आयुषी ने थर्ड स्थान प्राप्त किया डॉ दयाराम मौर्य ने अपने हाथों से बच्चों को सर्टिफिकेट दिया और मेडल पहनाया। इसके बाद बालकों का जूनियर और सीनियर वर्ग में रोमांचक कबड्डी मैच का और बालिकाओं  की जूनियर और सीनियर वर्ग में खो खो मैच का सेमीफाइनल अचीवर, बिलीवर, चैलेंजर और कान्करर हाउस के मध्य आरम्भ हुआ। सभी प्रतिभागिताओं के फ़ाइनल आज कराए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त 100 मीटर दौड़ 3 टांग की दौड़, रस्साकसी, भी कल कराया जाएगा।सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये बहुत परिश्रम किया कार्यक्रम का सफ़ल संचालन एवं कमेन्ट्री श्रीमती मंजू मिश्रा के द्वारा किया गया।

  

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां