इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का हुआ समापन

इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का हुआ समापन

प्रतापगढ़।न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल कटरा रोड प्रतापगढ़ में इण्टर स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2024-25 का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 11 फरवरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन अर्चन गायन कक्षा 5 की
शाम्भवी, समृद्धि, अग्रता, सिद्धि शर्मा , रिद्धि दीप्ति,स्वरा, नव्या, सिद्धि  सिंह के सुन्दर नृत्य से हुआ। उसके पश्चात सुन्दर लाल हरे नीले पीले परिधान में अचीवर हाउस, बिलीवर हाउस,चैलेन्जर हाउस और कान्करर हाउस के बच्चों ने पिरामिड डान्स प्रस्तुत किया।
स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ कल रुद्र प्रताप सिंह ने मशाल लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगाकर किया था वो अभी भी जल रही है। 100 मीटर बालक रेस का फाइनल सबसे पहले हुआ जिसमें ओम शुक्ला चैलेंजर हाउस फ़र्स्ट, मो हम्ज़ा कान्करर हाउस सेकेण्ड और अर्श सिंह चैंलेंजर हाउस थर्ड रहे।100 मीटर बालिका रेस में अल्फिया फ़र्स्ट, वर्तिका दुबे कान्करर हाउस सेकेण्ड, सृष्टि यादव अचीवर हाउस थर्ड रहे।
सीनियर विंग की 100 मीटर दौड़ बालिका में आंचल पाल अचीवर हाउस फर्स्ट, परी जायसवाल कान्करर हाउस सेकेण्ड, निर्मल तृषा बिलीवर हाउस थर्ड रहे। 100 मीटर सीनियर बालक दौड़ प्रतीक गौतम बिलीवर हाउस फर्स्ट, प्रदीप गौतम चैलेंजर हाउस सेकेण्ड, आदित्य सिंह कान्करर हाउस थर्ड रहे । कबड्डी जूनियर बालक में चैलेंजर हाउस ने बिलीवर हाउस को हराया। कबड्डी सीनियर बालक में  अचीवर हाउस ने चै‌लेन्जर हाउस को हराकर विजय प्राप्त की। खो-खो जूनियर बालिका में अचीवर हाउस ने कान्करर हाउस को हराया। खो-खो सीनियर बालिका में  अचीवर हाउस ने चैलेंजर हाउस को हराकर विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री बी के सोनी, आर के सिंह,
खेल इंचार्ज विवेक ओझा, और सभी हाउस इंचार्ज रवि सिंह,
सुधाकर, अमित,रमेश, अभिनव, शिवेंद्र सचिन,मंजू मिश्रा,पूनम,रेखा शकुंतला,शिखा श्रेया,नीरज,तान्या,आदि ने बच्चों को मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। खेल इंचार्ज विवेक ओझा द्वारा खेल झंडा उतारा गया।चेयर पर्सन डॉ शाहिदा ने सभी बच्चों को उनके सफ़ल प्रयास के लिये बधाई दी और इस सत्र के खेल उत्सव की समाप्ति की घोषणा की।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी