हजरत ख्वाजा नुरुल होदा चिस्ती के मजार पर चादरपोशी । देश के कोने कोने से पहुंचे मुरीद ने कि अमन चैन की दुआ.

IMG_2437

बिक्रम: हिंदू मुस्लिम एवं सर्व धर्म के एकता एवं भाईचारा के मिशाल  हजरत ख्वाजा नुरुल होदा चिस्ती के मजार पर शनिवार को हजारों की संख्या में चादर पोशी की एवं अमन चैन  देश दुनिया की तरक्की की दुआ किया गया.
  10वी उर्स मुबारक कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम, जम्मू कश्मीर, झारखंड सहित अन्य प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोगों ने आकर चादरपोशी की . 
चादरपोशी के लिए बाबा के घर से मजार तक भव्य जुलूस निकली गई इस दौरान कव्वालों ने अपनी कव्वाली पेश की. 
कार्यक्रम के दौरान कमिटी के अध्यक्ष लतीफ अंसारी, सचिव इशरत अंसारी,  सफीक अंसारी, महजिद अंसारी, एजाज आलम , मुस्तरी, सकील मुखिया, कलाम, हसन , शशांक शेखा मिश्रा, रवि, गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत किया। मजार पर सुबह में कुरानखानी ,मिलाद शरीफ एवं संध्या पहर चादरपोशी के बाद कोलकाता से आए प्रख्यात कव्वाल खास महफिल ए शाम , रोहतास से मुबारक वारसी कव्वाल, नवादा से अजहर साबरी कव्वाल एवं मुजफ़्फ़र वारसी कव्वाल ने शमा बंधा.
आयोजक मंडली में पत्रकार रवीश कुमार मणि एवं मिसकिनया घराना के लोग शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार, शुभम कुमार एवं पुलिस लाइन से आए भारी में सुरक्षा बल विधि व्यवस्था बनाए रखा.

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां