सुदिती ग्लोबल स्कूल में नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

 खेलों ने ही मानव जीवन में सभ्यता, अनुशासन का किया बीजारोपण -डा० रामशंकर

सुदिती ग्लोबल स्कूल में नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

-सुदिती ग्लोबल स्कूल में नेशनल खो खो प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर निदेशक प्रशिक्षक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ० राम शंकर उपस्थित शिक्षकों, छात्रों को संबोधित साथ में मंचा सीन प्रधानाचार्य डॉ० राम मोहन
 
मैनपुरी-सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर नगर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किए एवं सांस्कृतिक रंगारंग समारोह के साथ खेल का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानाचार्य डा० राम मोहन, संयोजक सचिव डा० लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन ने मुख्य अतिथि डा० रामशंकर, निदेशक (प्रशिक्षण) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद का छात्रों ने बैंड बाजों के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम में अतिथि सीईओ यूपी खो-खो फेडरेशन विनोद कुमार सिंह, उपजिला क्रीडाधिकारी सुनील कुमार, विवेक मिश्रा, आब्जर्वर पीजीटी, इफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, पुल्कित चौधरी, पीजीटी, सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ का प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक डा० लव मोहन ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के क्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न राज्यों से आए खेल टीम प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुये सलामी दी और अतिथियों द्वारा श्वेत कपोत उड़ाकर विधिवत कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में मस्कट का अनावरण भी मुख्य अतिथि ने किया जो नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के इतिहास में प्रथम कदम है।

मुख्य अतिथि ने सीबीएसई का ध्वजारोहण कर समस्त प्रतिभागी टीमों को शपथ दिलाते हुये मशाल प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन उदबोधन में मुख्य अतिथि डा० राम शंकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं, पुराने समय से ही खेलों ने मानव के जीवन में सभ्यता, अनुशासन का बीजारोपण किया है। आगे उन्होने कहा खेल हमारी पुरातन पंचकोशीय शिक्षा पद्धिति को उजागर करते हैं जिनके द्वारा ज्ञान, अनुशासन, समय प्रबंधन आदि का भली-भांति समावेश हमारे अंदर हो जाता है। नई शिक्षा नीति में भी खेलों की विशेष भूमिका को दर्शाया गया है। श्रेष्ठ खिलाड़ी भी भारत की श्रेष्ठता सर्वन सिद्ध कर रहे हैं।

उन्होंने विद्यालय प्रांगण की प्रशंसा में कहा कि जिस तरह से प्रबंधतंत्र ने क्रीडा मैदान को सुसज्जित किया, उससे और कहीं अधिक खिलाड़ियों के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी उच्च कोटि की है। यहां पर देश विदेश से आये हुये किसी भी खिलाड़ी कोच टीम मैनेजर आदि को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रबंध निदेशक डा० लव मोहन ने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।संत विवेकानंद इटावा के प्रधानाचार्य डा० आनंद मोहन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, एटा, कासगंज जनपदों के सभी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उपस्थित रहे।संचालन प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा० कुसुम मोहन ने किया।

Tags: Mainpuri

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में प्रीतमनगर मोहल्ले में गुरुवार रात एक विवाहिता का शव घर के अन्दर पाया गया। पुलिस...
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा