चार पुलिस कर्मी सड़क दुर्घटना में घायल
On
सलोन/रायबरेली। सन्दिग्ध वाहन की तलाश में निकले चार पुलिस कर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही पुलिस जीप बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।शुक्रवार देर रात डीह पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी को टक्कर मार कर सन्दिग्ध वाहन भदोखर की तरफ भाग रहा है।सूचना पर सलोन थाने पर तैनात मुंशी उपेंद्र कुमार,सुनील पांडे, कांस्टेबल मुनेंद्र,शिवाजी,कमल प्रकाश सरकारी वाहन सेकेंड मोबाइल से सन्दिग्ध वाहन की तलाश में निकले थे।सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सन्दिग्ध वाहन की तलाश में भदोखर थाना क्षेत्र तक पेट्रोलिंग की गई थी।
लेकिन सन्दिग्ध वाहन नही मिला सका था।इसके बाद सरकारी वाहन के साथ पांचों पुलिस कर्मी सलोन की तरफ वापस आ रहे थे।गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होने के कारण सूची गौवा बाजार के समीप अचानक एक जानवर के गुजरने से गाड़ी अनियनत्रित हो गई।इसके बाद जाकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।टक्कर लगते ही सभी पुलिस कर्मियों में चीख पुकार मच गई।गाड़ी में मौजूद कमल प्रकाश ने घटना की सूचना सलोन कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पर सलोन कोतवाल श्याम कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए।सीएचसी में इमरजेंसी देख रहे डाक्टर अजय शंकर वर्मा ने बताया कि चार पुलिस कर्मियों को गम्भीर अवस्था मे लाया गया था।सभी पुलिस कर्मियों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी एक सूचना पर गए थे।वापस लौटते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर मे चार पुलिस कर्मी दुर्घटना का शिकार हो गए है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 12:58:41
मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम भभुआर निवासी 37 वर्षीय विपिन ओझा की गुरुवार रात ट्रेन की चपेट में आने...
टिप्पणियां