विश्व एड्स दिवस पर फातिमा अस्पताल निकालेगी जागरूकता
On
विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर, दिन रविवार (जिसका थीम है "सही रास्ता अपनाएँः मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार- Take the Right Path: My Health, My Right)" को एड्स जागरूकता रैली निकाली जायेगी.
×गोरखपुर , फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार, गोरखपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर, 2024 दिन रविवार (जिसका थीम है "सही रास्ता अपनाएँः मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार- Take the Right Path: My Health, My Right)" को एड्स जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इस रैली का प्रारंभ चेतना चौक, गोलघर, गोरखपुर से प्रातः 8:30 बजे माननीय मुख्य अतिथि डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर, गोरखपुर एवं बिशप मैथ्यू नेलिकुनेल द्वारा हरी झण्डी (Flag off) के साथ की जायेगी। जागरूकता रैली में विशिष्ट अतिथियों में शासन प्रशासन के मुख्य अधिकारीगण मौजूद रहेगें। जागरूककता हेतु पैदल यात्रा में फातिमा अस्पताल व विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1000 स्टाफ एवं छात्र छात्राएं भाग लेगें। इस कार्यक्रम का समापन समारोह ए.आर.टी. सेन्टर, जिला अस्पताल, गोरखपुर के प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर, द्वारा किया जायेगा।
उक्त जानकारी फातिमा अस्पताल गोरखपुर के डायरेक्टर फादर डॉक्टर संतोष सेबास्टीयन नें दी l
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 09:28:45
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत अंतर्गत खड़ियाडीह गांव में बुधवार रात आकाशीय बिजली...
टिप्पणियां