जनता दरबार मे छह मामले का निष्पादन 

 स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ अमित कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। जिसमे तीन नया मामला आया, जबकि सात पुराने मामले पहले से लंबित थे। जिसमें दो पुराने व दो नए मामले का निष्पादन किया गया। वहीं पांच पुराने और एक नए कुल छह मामले को ले आवेदक को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार मे बुलाया गया है। वही कच्छवा थाना परिसर मे आरओ चन्दन चौधरी व थानाध्यक्ष मितेश कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान दो नए मामले आये जिसमें दोनों मामले का निष्पादन किया गया। इस मौके पर वादी-प्रतिवादी समेत अन्य अंचल कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां