आबकारी विभाग की कार्रवाई 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
On
उन्नाव। जिले में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सदर कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, सदर उन्नाव मय हमराह इंडस्ट्रियल एरिया थाना दही, उन्नाव मे औचक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही तहसील बीघापुर में प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र, 5 बीघापुर मय हमराह थाना बिहार के भगवंत नगर चौकी एवं थाना मौरावा संयुक्त टीम द्वारा तहसील बीघापुर व पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम अकवारा व थाना मौरावां के अंतर्गत ग्राम मुरैता मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मेंरामबली पुत्र बुद्धू पासी निवासी गंजरी थाना बिहार उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इधर तहसील बांगरमऊ में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र, 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम दोस्तपुर शिवली थाना फतेहपुर 84 में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 100 kg लहन नष्ट की गयी एवं 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।उधर तहसील सफीपुर में पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र,3 सफीपुर मय हमराह ग्राम चिरैयाखेडा थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 00:10:22
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
टिप्पणियां