'रामायण' की शूटिंग शुरू, साउथ के यश दिखेंगे रावण की भूमिका में

 'रामायण' की शूटिंग शुरू, साउथ के यश दिखेंगे रावण की भूमिका में

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' कई दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। दोनों कुछ महीनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश रावण की भूमिका निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई के फिल्म सिटी में रावण दरबार लगाया गया है। फिल्म 'रामायण' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अब यह आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है कि सुपरस्टार यश इस मेगा प्रोजेक्ट में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। शूटिंग शुरू करने से पहले यश ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। सूत्रों के अनुसार, यश ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और वह अगले महीने तक वहीं रहेंगे। इस दौरान फिल्म का एक अहम हिस्सा शूट किया जाएगा। फिल्म सिटी में शूटिंग जोरों पर है, जहां पर रावण की लंका का एक भव्य और भयानक सेट तैयार किया गया है, जो इस पौराणिक गाथा को भव्य रूप देने में मदद करेगा।

यश की रावण के रूप में एंट्री ने 'रामायण' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म में सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने किरदार को लेकर कहा था कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। यह पौराणिक गाथा दो भागों में बनाई जा रही है, जिनमें से पहला भाग 2026 में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा अजिंक्य देव, आदिनाथ कोठारे और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वालों को मिले कठोर सजा : अभिषेक पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वालों को मिले कठोर सजा : अभिषेक
प्रयागराज । देश के अंदर रह रहे पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए और उन्हें पनाह देने वालों...
ब्लॉक स्तर पर गठित होगी माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई-संजय द्विवेदी
नगर निगम ने संजय कॉम्प्लेक्स के नाले और नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया
डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी रोकना असंवैधानिक व अमानवीयः हुड्डा
बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिए गए निर्देश
वाराणसी में पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली