अधिकारियों के अनदेखी की वजह से नाला खोदाई के दौरान विद्युत पोल क्षति ग्रस्त
सलोन/रायबरेली। नगर पंचायत अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आई है। कस्बे में नगर पंचायत द्वारा सीवरेज लाइन व जल निकासी योजना के अंतर्गत नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले का निर्माण कल्लू नाई की दुकान से गोरही मोहल्ला तक होना है। नगर पंचायत द्वारा बराती टेलर के दुकान के पास नाले के निर्माण के लिए खोदाई कराई जा रही है। जहां नाले के निर्माण के लिए खोदाई कराई जा रहा है उसी से लगा हुआ हाई टेंशन लाइन के खंभे का पोल है। नगर पंचायत अधिकारियों के अनदेखी की वजह से खोदाई के दौरान विद्युत पोल क्षति ग्रस्त हो गया है। क्षति ग्रस्त विद्युत पोल लोगों के घरों की तरफ पूरी तरह से झुक गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। वही स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी और सम्बंधित ठेकेदार आंख मूंद तमाशबीन बने हुए है। नगर पंचायत का कोई भी कर्मी मौके पर जाकर मामले की जानकारी करना मुनासिब नहीं समझ रहा है। जिसकी वजह से लोगों में अक्रोश है। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार को फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। नगर अध्यक्ष शेखर रस्तोगी का कहना है की संबंधित ठेकदार को विद्युत विभाग के अधिकारियों से संबंध स्थापित करने के बाद नाले की खुदाई करने को कहा गया था।वहीं विद्युत अभियंता इंदु शेखर का कहना है की उनको नगर पंचायत के द्वारा पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली है की नाले के खुदाई के दौरान हाई टेंशन लाइन के एक विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे लोगों के घरों में विद्युत करेंट उतरने का खतरा बना हुआ है। क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए है।जेई रंजन कुमार का कहना है कि अगर कोई भी घटना घटी तो उसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत सलोन की होगी।और सभी के विरुद्ध विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां