डीएम के प्रयास से दिव्यांग परिवार को मिला दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

डीएम के प्रयास से दिव्यांग परिवार को मिला दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

बहराइच । मोहल्ला मंसूरगंज, नगर बहराइच निवासी महमूद अली का पूरा परिवार मानसिक दिव्यांगता का शिकार है परन्तु परिवार के मंदबुद्धि दिव्यांजनों के पास दिव्यांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध न होने के कारण भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशक्त व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का परिवार लाभ नहीं प्राप्त कर पा रहा था। परिवार के मुखिया महमूद अली द्वारा अपने स्तर पर इस दिशा में प्रयास किये जा रहे थे परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली थी। विगत 14 फरवरी को परिवार के मुखिया महमूद अली परिवार के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी के जनता दर्शन में उपस्थित हुए और अपनी पीड़ा जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ साझा की।जनसमस्याओं के निस्तारण, निर्धन व असहाय लोगों की मदद को सदैव संवेदनशील रहने वाली डीएम परिवार की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए। 

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल पीड़ित परिवार का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर नियमानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाय। डीएम के निर्देश का अनुपालन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तत्काल कु. सिमरन पुत्री महमूद अली आयु लगभग 10 वर्ष, कु. रूखसाना बेगम पुत्री हसन अहमद आयु लगभग 43 वर्ष, वारिस अली पुत्र हसन अहमद आयु लगभग 49 वर्ष एवं मुबारक अली पुत्र हसन अहमद आयु लगभग 50 वर्ष दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। लाभान्वित परिवार के सदस्य आज पुनः जनता दर्शन में उपस्थित होकर परिवार के सदस्यों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कराने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी व प्रदेश सरकार का आभार ज्ञापित किया। डीएम ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें पात्रता के अनुसार अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाएगा।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन
पूर्वी चंपारण। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन पर जन समुदाय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मोतिहारी...
कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की