सड़कों पर ना दिखाई दें निराश्रित गोवंश, आश्रय स्थलों में करें संरक्षित : डीएम

एक्शन में आए नए डीएम बोले, जमीनी स्तर पर दिखाई दे मुख्यमंत्री की मंशा

सड़कों पर ना दिखाई दें निराश्रित गोवंश, आश्रय स्थलों में करें संरक्षित : डीएम

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शुमार गोवंश संरक्षण को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने बुधवार को कड़े निर्देश जारी किए। कहा की निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई ना दें। हर हाल में जनपद के शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंशीय पशुओं को आश्रय स्थलों में संरक्षित कर दिया जाए। नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर तत्काल टीम बनाकर निराश्रित गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी निराश्रित गोवंश घूमते दिखाई दिए या किसी गोवंश से दुर्घटना को लेकर जानकारी मिली तो जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न इलाकों से आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किए जा रहे हैं। दरअसल, कुछ किसानों ने अपनी फसलों के नुकसान और सड़क पर हादसों को लेकर शिकायत की है। डीएम ने किसानो की समस्याओं के समाधान को सड़कों से निराश्रित गोवंश पकड़कर गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने गौशालाओं में गोवंशों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने को भी कहा है। गर्मी और धूप को देखते हुए गौशालाओं में बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखने के साथ ही पानी और हरे चारे की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

ईओ शेरगढ़ से स्पष्टीकरण तलब

नगर पंचायत शेरगढ़ में सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश से हुए हादसे में किसान की मौत की जानकारी पर डीएम अविनाश सिंह ने एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह को अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जनपद में कहीं भी इस तरह की घटना होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां