जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
कौशाम्बी। जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण तैयारी के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट,स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गई।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य कर परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए,किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशों को बार-बार पढ़कर विधिवत जानकारी कर संपूर्ण तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाय।पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा की परीक्षा तिथि के दिन समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इस परीक्षा को गंभीरता से लिया जाय, लापरवाही न बरते।बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की परीक्षा से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित अधिकारियों को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों के दायित्व एवं कार्यों तथा कक्ष निरीक्षकों के दायित्व एवं कार्यों के विषय में भी जानकारी दी।
टिप्पणियां