जिला प्रशासन द्वारा 10 हजार दिये जलाने का लक्ष्य किया निर्धारित
जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पंडाल में 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव कार्यक्रम
एटा। श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद में चल रही राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के दौरान सैनिक पड़ाव मैंदान में भव्य दीपोत्सब कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सैनिक पड़ाव मैंदान में 10 हजार दिये जलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सैनिक पड़ाव मैंदान में 22 जनवरी को शाम 06 बजे आयोजित दीपोत्सब कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का हिस्सा बनें। जनपदवासी अपने साथ एक दिया लेकर आएं, जिससे कि कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाया जा सके।
सैनिक पड़ाव में शाम 08 बजे से “एक शाम राम के नाम“ कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सीडीओ डा0 एके बाजपेयी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, इसी क्रम में प्रदर्शनी प्रांगण में 10000 दीप जलाये जाने है। दीपोत्सव हेतु अधिशासी अभियन्ता लो0नि0विभाग को एक ड्राइंग तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि उसी स्थानपर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम सम्पन्न हो सके।
इसके साथ ही दीपों की समस्त व्यवस्था का कार्यभार जिला खादी ग्रामोद्याोग अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। दीयों को प्रज्ज्वलित किये जाने हेतु तेल आदि व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देश दिए गये हैं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर दीये लगाये जाने व उन्हें प्रज्वलित किये जाने हेतु वालंटियर (स्वयंसेवक) आदि हेतु प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि को नामित किया गया है, तो वहीं 50-50 एनसीसी व स्काउट गाइड की मदद ली जाएगी।
म्पूर्ण कार्य स्थल को 10 सेक्टरों, 03 जोन में बांटा गया हैं। जिन पर जिला स्तरीय अधिकारियों को सुपरवीजन हेतु तैनात किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किये जाने हेतु वृहद स्तर पर रंगोली बनाई जायेगी। इस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जो इस कार्य को पूर्ण मनोयोग एवं अपनी स्वयं की देख-रेख में नियत समयान्तर्गत पूर्ण करायेगें।सम्पूर्ण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किये जाने के साथ ही सफल बनाया जाना है, इस हेतु श्रीमती प्रतिमा निमेष उपायुक्त स्वतःरोजगार को नोडल अधिकारी, प्रभारी डीपीओ संजय कुमार सिंह को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित नोडल अधिकारीगण अपनी देख-रेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनायेगें।
टिप्पणियां