धनगर समाज ने प्रमाण पत्र बनाने को लेकर किया सम्मेलन का आयोजन
फिरोजाबाद, धनगर समाज का जिला सम्मेलन गाँव मकरओ तहसील जसराना में संम्पन हुआ
धनगर समाज के जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति के रूप में सम्बोधित करते हुए धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भवँर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि आजादी से पूर्व पछाड़ दी गयी। जातियों को अन्य जातियों के समक्ष लाने के लिये संविधान निर्माता ने धनगर जाति की क्रम संख्या 27 पर अधि सूचित किया है।
जिसमे धनगर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघर्ष और अथक प्रयासों को देखते हुए धनगर जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिये 24 जनवरी 2019 को शासन का आदेश कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और प्रदेश के सभी तहसीलदार धनगर जाति को प्रमाण पत्र जारी करे। उन्होंने कहा लेकिन सभी तहसीलदार मण्डल आयुक्त और जिलाधिकारी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। धनगर समाज लगातार सभी सांसद मन्त्री विधायक और अन्य प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन देकर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर चुका है। परन्तु फिर भी प्रशासन द्वारा धनगर जाति को उनका हक नही दिया जा रहा है।
अब धनगर समाज ने यह फैसला किया है, कि सभी जिलाधिकारी और तहसीलदारो के समक्ष धरना व अनशन करके जाति प्रमाण पत्र बनबाने की मांग करेगा।
जिलाध्यक्ष लखपत सिंह धनगर ने कहा कि जिलाधिकारी को सभी तहसीलदारों को बुलाकर मीटिंग करके प्रमाण पत्र दिलाने की पहल करनी चाहिये। परन्तु वह ऐसा नही कर रहे है। प्रधान विक्रम सिंह धनगर ने समाज की एकता पर बल दिया। युवा अध्य्क्ष अनिल धनगर ने शिक्षा और संगठन पर अपने विचार रखे। तथा समाज मे कुरीतियों पर बल दिया। राहुल धनगर पप्पू ने प्रमाण पत्र बनबाने और संगठित होने के लिये कहा । कार्यक्रम सभा की अध्यक्षता प्रेम सिंह धनगर ने की संचालन मातादीन धनगर ने किया।
इस अवसर पर युवराज सिंह धनगर, राजपाल सिंह धनगर, विनय धनगर, दिवारी लाल धनगर, शिवराज धनगर, डॉक्टर जय शिव धनगर, राकेश शास्त्री , रामनाथ धनगर, महेश धनगर सहित धनगर समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां