सांसद के जन्मदिन पर अरोड़ा रिसार्ट पहुँचे डिप्टी सीएम
On
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री साहित पहुँचे कई वीआईपी
उन्नाव। शहर के अरोड़ा रिसार्ट में सांसद सांक्षी महाराज के जन्मोत्सव पर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने गोली चलवाई वह राम मंदिर का निमंत्रण मांग रहे है। 1990 में जब सपा सरकार थी जो कारसेवकों पर गोली चलवाई गई थी और राम भक्तों को जेल में डाला था। जब भाजपा सरकार बनी तो उसने सिर्फ रामभक्तों को जेल से बाहर हीं नहीं बल्कि उन पर फूल बरसाने का काम भी किया। डिप्टी सीएम ने कहा अभी आप लोग जो देख रहे है। वह झांकी है अभी बहुत सी पिक्चर बाकी है। 2024 में विपक्ष का कोई प्रत्याशी चाहे एकजुट होकर लड़े या फिर अकेले लड़े लेकिन उसकी जमानत जब्त करने की जिम्मेदारी जनता की है। बोले अभी कुछ दिनों से शीत लहर चल है मगर शीत लहर के राम लहर भी तेज है।
राम लहर के साथ जो राम को लाए ऐसे पीएम मोदी की लहर भी है। बोल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के पीएम नरेन्द्र मोदी यजमान के रूप में उपस्थिति रहेंगे। कहा कई लोगों का बयान आ रहा है कि रामलला जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हमको निमंत्रण मिला है लेकिन हम नहीं आएंगे। मैं तो भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसे रामद्रोहियों को सद्बुद्धि दे। बोले अलिखेश यादव कह रहे मैंने चेक करवा लिया है। मुझे न्योता नहीं है। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा मैंने न्योता भेज दिया है। कहा जिन्होंने राम भक्त पर गोली चलवाई वह निमंत्रण मांग रहे है। जिस कांगे्रस ने राम को कल्पनिक बता कहा कि राम तो हुए ही नहीं। वह जब चुनाव आता है तो चुनावी हिंदू, चुनावी रामभक्त बन जाएंगे। लेकिन चुनाव जाने के बाद क्या राम भक्ति होती क्या राष्ट्र भक्ति होती है। सब भूल जाते है।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां