उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मीरजापुर दौरा 16 दिसंबर को

मीरजापुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 16 दिसंबर को जिले में आगमन हो रहा है। वे मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।उप मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 16 दिसंबर को सुबह 10:40 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वे स्टाफ कार से सुबह 11 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन करने के बाद सुबह 11:30 बजे वे पुरानी अंजही स्थित केसरवानी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 12:20 बजे हेलीकाप्टर से चुनार के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:45 बजे मुख्य अतिथि के रूप में सीखड़ के मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम में चुनार प्रीमियर लीग का शुभारंभ करेंगे। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1:55 बजे सोनभद्र के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags: mirzapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां