समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण की मनी पुण्यतिथि
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में रविवार को समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि जिला पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मनायी गयी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण कहा करते थे कि संगठित जनता ही शासकीय सत्ता पर अंकुश रख सकेगी केवल ऊपर वालों की उदारता पर निर्भर रहकर बैठे रहना काफी नहीं है। आज की स्थिति में जो पिछड़े हुए लोग हैं जो शोषित और दलित उनको हमें अलग से संगठित करना होगा। मैं यह मानता हूं कि सामूहिक नेतृत्व की बात करना व्याख्यात है।
नेतृत्व के मूल स्वभाव में ही यह बात निहित है कि केंद्र में एक व्यक्ति हो आवश्यक अध्ययन चर्चा आदि के आधार पर भले ही कुछ लोग इकट्ठा होकर कोई सामूहिक निर्णय करें। लेकिन अंतिम निर्णय तो नेता को ही करना चाहिए। कहा कि समाजवादी चिंतक लोकबंधु राज नारायण के रास्ते पर चलते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा गरीबों, मजदूरों, नौजवानों, किसानों, शोषितों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं साथ ही उनके हित के लिए अपनी सरकार में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास करने का काम किया।
कार्यक्रम का संचालन संचालन कार्यालय प्रभारी अनिल प्रधान ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, अनिल प्रधान, डॉ0लोकपति सिंह पटेल, महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर, रामप्यारे सिंह पटेल, राम भरोसे सिंह पटेल, राजेश विश्वकर्मा, बबलू धांगर, सुरेश यादव, अशोक पटेल, मुकेश सिंह, दीनानाथ अग्रवाल, हिदायत उल्ला खान, बाबूलाल यादव, डॉ0केपी सिंह पटेल, सचिन पटेल, परमेश्वर यादव, सत्यम पांडे, रमेश यादव, रंजन दुबे, लालबरत यादव आदि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।