दबंगों द्वारा कार को रोक तोड़फोड़ मामले में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज 

दबंगों द्वारा कार को रोक तोड़फोड़ मामले में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज 

ऊंचाहार/रायबरेली दो दिन पूर्व दबंगों द्वारा कार को रोककर उसमें तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 
इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी विकास सिंह का कहना है कि रविवार की शाम वो मतरौली गाँव से कार से घर लौट रहा था, तभी गाँव के पास ही पूरे बकिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी शुभम यादव व उत्तम यादव ने उसकी कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।मंगलवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि विकास सिंह की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Tags: RaiBareli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां