सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना-चांदी की कीमत बदलाव नहीं

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना-चांदी की कीमत बदलाव नहीं

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार होता नजर आ रहा है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोना और चांदी मंगलवार के भाव के आसपास ही है। इसकी वजह से कारोबारी सोना (24 कैरेट) आज भी 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। जेवराती सोना (22 कैरेट) भी 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के आसपास बना हुआ है। इसी तरह चांदी में भी आज कोई हलचल नहीं है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी आज 78,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 64,140 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 64,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना आज 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

25 जिलों में आज राजस्थान में बारिश का अलर्ट 25 जिलों में आज राजस्थान में बारिश का अलर्ट
जयपुर । राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। प्रदेश में अब तक सामान्य से करीब 128 फीसदी अधिक बारिश...
आज बिहार बंद, राहुल गांधी पटना पहुंचे, तेजस्वी के साथ उतरेंगे सड़क पर 
मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन तेज
आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया रवाना हो गए प्रधानमंत्री मोदी
उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी