सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना-चांदी की कीमत बदलाव नहीं

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना-चांदी की कीमत बदलाव नहीं

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार होता नजर आ रहा है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोना और चांदी मंगलवार के भाव के आसपास ही है। इसकी वजह से कारोबारी सोना (24 कैरेट) आज भी 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। जेवराती सोना (22 कैरेट) भी 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के आसपास बना हुआ है। इसी तरह चांदी में भी आज कोई हलचल नहीं है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी आज 78,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 59,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 64,140 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 64,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 64,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 64,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना आज 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई इसराइल के साथ हुए ईरान के 12 दिनों के संघर्ष के बाद...
असली आजादी लौटाने का वादा कर एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत
झारखंड के सभी जिलों में नौ तक बारिश की संभावना