ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
On
लखीमपुर खीरी बांकेगंज :- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय ब्लॉक बांकेगंज मे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,ब्लॉक बाँकेगंज खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी खेल शिक्षक व खेल अनुदेशक ने कार्यक्रम सफल बनाया,प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा ऊंची कूद,लंबी कूद,दौड़,खो खो,कबड्डी,बॉलीवाल, योगा,प्राणायाम,नृत्य,आदि खेल प्रतियोगिता की गई,जिसमे काफी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा द्वारा पुरुष्कार वितरित किया गया,खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर आगे चल कर और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया।
इसी क्रम में खो खो बालक वर्ग उच्च प्राथमिक में कंपोजिट लक्ष्मीपुर,उपविजेता महुरेना विद्यालय,खो खो बालिका यूपीएस वर्ग प्रथम लक्ष्मीपुर,उपविजेता असौवा विद्यालय,कबड्डी यूपीएस बालक वर्ग कुकरा,उपविजेता UPS रामपुर फुलैया,कबड्डी बालिका वर्ग (UPS),विजेता रामपुर फुलैया उप विजेता एण्ड लक्ष्मीपुर खुटार,UP.S. लम्बी कूद (बालक) मोसीन 136 फिट संवि भुड़वारा अर्पित. पूमा वि वृंदावन गुलशन 12-9 UPS बोंकेंगंजUPS लम्बी कूद बालिक इकरा UPS पसियापुर ग्रष्ट,शगुफ्ता उ कृष्णा LIPS जा,बालीबाल प्रतियोगिता,विजेता प्रा वि पसिपापुर,उप विजेता प्रा०वी. महुरैना रही, इस मौके पर ए आर पी अनूप पांडेय,वीरेंद्र कुमार,अरविंद मिश्रा,मुकेश वर्मा,आशुतोष गिरी,विपिन कुमार,अनुदेशक विमल वर्मा,संदीप शुक्ला,जगदीश वर्मा,प्रवीण कुमार,राजदीप शुक्ल,इस्लाम,कलीम,प्रमोद गुप्ता,विनोद गुप्ता,चित्रा त्रिपाठी,रोली त्रिपाठी,सुषमा,संतोष,रवि वर्मा,यशपाल,शरद कुमार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags: lakhimpur khiri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Feb 2025 20:46:59
अतिथि देवो भवः की परंपरा का भी निर्वहन कर रहा नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, आगंतुकों को दिया जा...
टिप्पणियां