भारत विकास परिषद् समर्पण शाखा द्वारा सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
फिरोजाबाद, भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय *तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम कोटला रोड स्थित आशिर्बाद पैलेस में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली देहरादून आगरा इटावा आदि शहरों से पधारे 27 दंपत्तियों द्वारा एकादशी व्रत के सामूहिक उद्यापन में भाग लिया।
*आज द्वितीय दिन* कार्यक्रम का शुभारंभ नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में, श्रीमती एवं राहुल गर्ग एवं श्रीमती एवं हरीश सुनेजा ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं और दीप प्रज्वलन कर किया।,रीतिका अग्रवाल,मंजली अग्रवाल सुरभि अग्रवाल, ऋचा जिंदल द्वारा वंदे मातरम गायन किया। कार्यक्रम के दौरान पुष्पेंद्र कुमार गोयल का महत्वपूर्ण सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में नरेंद्र अग्रवाल (शोरा वाले) एवं श्रीमती गिरिजा अग्रवाल (विभव नगर) विशिष्ट सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य आचार्य पं. महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी यजमानों ने बहुत ही भव्य पांच कुण्डी एवं पवित्र महायज्ञ में पूर्णाहुति में भाग लिया, तत्पश्चात सभी यजमानों ने ब्रह्म भोज एवं दान-दक्षिणा देकर ब्राह्मणों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सभी यजमानों और उनके साथ आये हुए सगे संबंधियों को सात्विक भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका ऋचा जिंदल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित यजमानों ,अतिथिगण और समस्त शाखा सदस्यों को पीतपट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। कार्यक्रम में जिला फिरोजाबाद की सभी सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंत में शाखा सचिव सीए नितिन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के अंत मे देहरादून दिल्ली इटावा आगरा आदि जगह से आये सभी यजमानों एवं अतिथियों और सभी सदस्यों को लक्ष्मीनारायण की भव्य मूर्ति एवं प्रसाद भेंट स्वरूप देकर विदा किया गया।
कार्यक्रम में शाखा संरक्षक गोविन्द प्रसाद मित्तल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन आचार्य महेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल,रितेश अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, सुनील दत्त (आशिर्बाद पैलेस ) राकेश अग्रवाल नवरंग, हरिओम अरोरा,अभिषेक अग्रवाल,अजय अग्रवाल, शिखा, रिचा , सुरभि , दीपक, अभिषेक, रीतिका ,अलका, रेनू ,शुचि, प्रियांशी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां