नवादा में दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर महिला संचालक की चाकू गोद घर हत्या

  नवादा में दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर महिला संचालक की चाकू गोद घर हत्या

नवादा । नवादा नगर में दिनदहाड़े शुक्रवार को अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर महिला संचालक की चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी। जब वे अपने ब्यूटी पार्लर में बैठी हुई थी ।मृतक महिला नगर थाना के सुदामा नगर की बताई जा रही है। जहां मृतका का ब्यूटी पार्लर था। इसी ब्यूटी पार्लर में वह बैठी हुई थी। जहां कुछ अपराधी पहुंच गए और पार्लर के अंदर ही महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां