समूचे भारत को एक करेगा अयोध्या का राम मंदिर : सद्गुरु ऋतेश्वर

समूचे भारत को एक करेगा अयोध्या का राम मंदिर : सद्गुरु ऋतेश्वर

लखनऊ। श्री आनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन के संस्थापक सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि पर बन रहा भव्य राम मंदिर आत्मिक रूप में समूचे भारत को एक करेगा। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण मंदिर नहीं बन रहा है। भारतीय आत्मा के मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसमें भारत की आत्मा प्रतिष्ठित हो रही है।

ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि 492 साल बाद हमको अयोध्या में न्याय मिला है। यह भारत की आत्मा की जीत है। यह मंदिर केवल राजस्थान के मंदिरों का नहीं है। इससे विराट संदेश पूरे भारत में जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि हमें भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शिव के स्थलों को साबित करना पड़ रहा है। किसी विदेशी से भी पूछेंगे तो वह बता देगा कि राम अयोध्या और श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ है।

सद्गुरु ऋतेश्वर ने कहा कि राम मंदिर के लिए 492 वर्ष लग गए लेकिन अब श्री कृष्ण जन्मभूमि के मंदिर के लिए 492 दिन भी नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुक्ति अभियान से हम स्वयं भी जुड़े हैं लेकिन हमें श्रेय नहीं चाहिए। सनातन के उत्थान के लिए ही संतों का जीवन होता है।

तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र की, सनातन की व विकास की बात करेगा उसी को देश की जनता वोट करेगी। जाति व धर्म से देश ऊपर उठ चुका है।

2024 में इसका व्यापक असर पड़ेगा। सदगुरु ने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सनातन का उत्थान होगा और भारत जगद्गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए वह देशभर में जागरूकता अभियान चलाएंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
हरिद्वार। हरिद्वार प्रशासन द्वारा कावड़ मेला के दृष्टिगत क्यूआर कोड जारी करने के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा व कांवड़ यात्रा...
‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग