महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कानपुर से करोड़ों का सोना ले जाने वाला कारीगर

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कानपुर से करोड़ों का सोना ले जाने वाला कारीगर

कानपुर। शहर के सर्राफा कारोबारियों के करोड़ों रुपये का सोना लेकर भागने वाले कारीगर को एसआईटी ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। उसके दो अब भी साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने सोमवार को बताया कि बेकनगंज सर्राफा बाजार में पुराने सोने के आभूषणों को गलाने के लिए यहां के तमाम करोबारी पिछले 30 सालों से महाराष्ट्र के सांगली जनपद निवासी संपत राकव लवेटे नाम के कारीगर को अपना सोना देते थे।

संपत और उसका साथी महेश विलास मस्के व सूरज 13 दिन पहले कारोबारियों का करोड़ों का सोना लेकर लापता हो गए थे। इसके बाद बजरिया थाने में संपत, महेश व उसके साथी सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।मामले की निगरानी कर रहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर महाराष्ट्र रवाना किया था। पुलिस को वहां की भाषाई दिक्कत हो रही थी।

इस पर डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को गुरुवार को महाराष्ट्र भेजा गया था। इसके बाद एसआईटी ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की और महेश विलास मस्के को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोना, चांदी बरामद हुआ है लेकिन अभी अधिकांश सोना, चांदी अन्य दो आरोपितों के पास है।डीसीपी ने बताया कि जल्द ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल महेश का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान