जंक्शन पर मिलेगी अब मिनरल वाटर की सुविधा

जंक्शन पर मिलेगी अब मिनरल वाटर की सुविधा

बरेली। बरेली जंक्शन पर वाटर एटीएम शुरू हो गए हैं। अब आपको (यात्रियों व स्टेशन आने-जाने वालों को) सस्ते दरों पर मिनरल पानी मिलेगा। हालांकि वाटर एटीएम बीते गर्मियों में चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन इसे उससे पूर्व शुरू कर यात्रियों को बेहतर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की रेलवे ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है। अब आने वाली गर्मियों में यात्री इसकी सुविधा आसानी से मिलने लगेंगी। वाणिज्य विभाग की तरफ से मिनरल वाटर की कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं।

मिनरल वाटर की चाह रखने वाले अब प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन पर इस पानी को पी सकेंगे। रेल प्रशासन कम कीमत पर मिनरल वाटर उपलब्ध करा रहा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जंक्शन पर छह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एटीएम का स्टॉल लगवा दिया गया है, जिसकी शुरुआत हो गईं हैं।

इन मिनरल एटीएम से यात्रियों को स्वच्छ ठंडा पीने का पानी मिलेगा। जिसकी रेलवे की ओर से कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं। वाटर एटीएम पर तीन सौ मिली पानी की कीमत दो रुपये की होगी, जो बोतल समेत तीन रुपये का होगा। इसी तरह आधा लीटर पानी में बोतल के तीन रुपये में पानी भर सकते हैं। अगर बोतल नहीं हैं तो आपको 2 रुपए बोतल की कीमत देकर बोतल के साथ पानी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इसी तरह 5 लीटर तक के पानी की व्यवस्था भी की गई है।

Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे 'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे
बिग बॉस को छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय और उतना ही विवादास्पद शो के रूप में देखा जाता है। सलमान...
'द बकिंघम मर्डर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 7.81 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
कभी नहीं देखी दीपिका की फिल्म, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चौंकाने वाला बयान
डैरेन लेहमैन ने क्वींसलैंड, ब्रिसबेन हीट के सहायक कोच पद से दिया इस्तीफा
भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव
धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव