जंक्शन पर मिलेगी अब मिनरल वाटर की सुविधा

जंक्शन पर मिलेगी अब मिनरल वाटर की सुविधा

बरेली। बरेली जंक्शन पर वाटर एटीएम शुरू हो गए हैं। अब आपको (यात्रियों व स्टेशन आने-जाने वालों को) सस्ते दरों पर मिनरल पानी मिलेगा। हालांकि वाटर एटीएम बीते गर्मियों में चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन इसे उससे पूर्व शुरू कर यात्रियों को बेहतर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की रेलवे ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है। अब आने वाली गर्मियों में यात्री इसकी सुविधा आसानी से मिलने लगेंगी। वाणिज्य विभाग की तरफ से मिनरल वाटर की कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं।

मिनरल वाटर की चाह रखने वाले अब प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन पर इस पानी को पी सकेंगे। रेल प्रशासन कम कीमत पर मिनरल वाटर उपलब्ध करा रहा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जंक्शन पर छह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एटीएम का स्टॉल लगवा दिया गया है, जिसकी शुरुआत हो गईं हैं।

इन मिनरल एटीएम से यात्रियों को स्वच्छ ठंडा पीने का पानी मिलेगा। जिसकी रेलवे की ओर से कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं। वाटर एटीएम पर तीन सौ मिली पानी की कीमत दो रुपये की होगी, जो बोतल समेत तीन रुपये का होगा। इसी तरह आधा लीटर पानी में बोतल के तीन रुपये में पानी भर सकते हैं। अगर बोतल नहीं हैं तो आपको 2 रुपए बोतल की कीमत देकर बोतल के साथ पानी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इसी तरह 5 लीटर तक के पानी की व्यवस्था भी की गई है।

Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए  शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए 
शुभमन गिल  : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल मिलना...
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म 
 आज का राशिफल 4 जुलाई 2025:इन राशियों की चमकेगी किस्मत