इजरायल सरकार द्वारा युद्ध में नष्ट इमारतों के पुनर्निर्माण हेतु कामगारों की आवश्यकता
On
सुलतानपुर - सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम ने अवगत कराया है कि इजराइल सरकार द्वारा युद्ध में नष्ट हुए इमारतों के पुनर्निमाण हेतु सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर एवं आयरन बेन्डिंग से सम्बन्धित कामगारों की आवश्यकता बतायी गयी है, जिनकी मासिक सैलरी लगभग 1,37,260 होगी, जिसके लिये वांछित योग्यतायें जैसे- अंग्रेजी की सामान्य जानकारी एवं निर्माण की ड्राइंग पढ़ने का ज्ञान हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो एवं तीन वर्ष का अनुभव हो। ऐसे निर्माण श्रमिक सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, गनपत सहाय पी0जी0 कालेज के सामने, सुलतानपुर से सम्पर्क कर अपनी सहमति एवं प्रार्थना- पत्र दिनांक 31.12.2023 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने वाले निर्माण श्रमिकों का कान्ट्रेक्ट कम से कम एक वर्ष व अधिकतम पॉच वर्ष का होगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिये श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर-6394919087 एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चन्द्र के मोबाइल नम्बर-7355167402 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:00:22
शुभमन गिल : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल मिलना...
टिप्पणियां