चैपाल में बोलते अनुज सिंह यादव।
डबल इंजन सरकार लोगों को दे रही डबल मुसीबत: अनुज
चित्रकूट। कर्वी ब्लाक के पडरी गांव की दलित बस्ती में पीडीए चैपाल में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गांवों में चैपाल लगाई जा रही है। चैपालों में भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया जा रहा है। मंगलवार को चैपाल में सपा नेता अनुज सिंह यादव ने कहा कि देश-प्रदेश में किसान, नौजवान, महिलाओं, बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। डबल इंजन सरकार लोगों को डबल मुसीबतों में डाल रही हैं। महंगाई-बेरोजगारी आसमान छू रही है। किसानों को खाद को रात से लाइन लगाना पड़ रहा है। विश्वविद्यालयों में दलित- पिछड़े वर्ग के छात्रों का शोषण हो रहा है। सरकारी संस्थानों को सरकार बंेच रही है। प्रदेश में तहसीलों व थानों में बिना घूस के किसी गरीब के काम नहीं होते। सरकारी अस्पतालों में गरीबों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा। चैपाल में सपा नेता अरशद खान, सुभाष पटेल, राम प्रसाद वर्मा, तीरथ कोटार्य, अनूप यादव, गौतम वर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां