:पुल बनने से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर देखने को मिली

कालिका देवी लोनी के पुल का उदघाटन सांसद ने फीता काट कर किया

:पुल बनने से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर देखने को मिली

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। मंगलवार को समय करीब 2 बजे मगलपुर धौरहरा मार्ग से मोहम्मद पुर मार्ग के लोनी के पुल का बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काट कर किया उदघाटन।आपको बता दे की ये पुल तीन साल पहले पूर्व विधायक बैजनाथ रावत के द्वारा प्रस्तावित किया था। जिसकी सरकार ने स्वीकृति भी दी थी। जिसका कार्य आज पूर्ण हो गया। आज बड़े ही शुभ अवसर पर कालिका देवी मंदिर पर विशाल मेले का भी आयोजन शुरू हुआ। उसी घड़ी मगलपुर धौरहरा मार्ग से मोहम्मद पुर मार्ग के लोनी के पुल का भी बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काट कर किया उदघाटन।
 
श्री रावत ने मीडिया से बात करने में बताया कि हमारी सरकार का नाम ही विकास है। विकास करना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। और करती रहेगी। यहा परिवार वाद नही किया जाता। अब देखो ये पुल बन गया है। अब इससे लोगो को कितना लाभ हुआ। इसी तरह के कार्य हमारी सरकार करती है। इसी लिए बीजेपी तीसरी बार भी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर बीजेपी विधायक दिनेश रावत,लोक निर्माण विभाग के हरीश चंद्र पाल, संतोष मिश्रा, जेई संजीव कुमार, भाजपा नेता सुनील सिंह,मंडल अध्यक्ष सचिन वर्मा, नीरज वर्मा, मुन्नू ठेकेदार,अतुल रावत, पिंटू वर्मा प्रधान हुसेनाबाद, गुड्डू सिंह सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां