पीएम की हरी झंडी, बनारस से चली दूसरी वंदे भारत ट्रैन 

सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौके पर रहे मौजूद

पीएम की हरी झंडी, बनारस से चली दूसरी वंदे भारत ट्रैन 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बनारस और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बनारस और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी और इस ट्रैन में सभी कोच एसी कुर्सीयान हैं। 22415/22416 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 20 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी। 22415 बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से प्रात: 6.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 02.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 22416 नई दिल्?ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुंचेगी।  दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी। यह रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी। 16 डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में 14 चेयरकार व दो एग्जीक्यूटिव चेयरकार होंगे।

ट्रैन मेंं ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं । इसके अतिरिक्त, इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
लंदन। चेक गणराज्य की कैटेरीना सिनियाकोवा और नीदरलैंड्स के सेम वर्बीक ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार)को विंबलडन 2025 का मिक्स्ड डबल्स...
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब