पीएम की हरी झंडी, बनारस से चली दूसरी वंदे भारत ट्रैन 

सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौके पर रहे मौजूद

पीएम की हरी झंडी, बनारस से चली दूसरी वंदे भारत ट्रैन 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बनारस और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बनारस और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी और इस ट्रैन में सभी कोच एसी कुर्सीयान हैं। 22415/22416 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 20 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी। 22415 बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से प्रात: 6.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 02.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 22416 नई दिल्?ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुंचेगी।  दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी। यह रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी। 16 डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में 14 चेयरकार व दो एग्जीक्यूटिव चेयरकार होंगे।

ट्रैन मेंं ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं । इसके अतिरिक्त, इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल