25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं तुलसी पूजन दिवस मनाये हिन्दू समाज - विमल
On
उन्नाव। नर सेवा -नारायण सेवा हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान आगामी 25 दिसंबर को नगर में निकाली जाने वाली तुलसी पूजन दिवस,विशाल यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी के आवास सिविल लाइन में बैठक बुलाई जिसमे यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान करने हेतु आमजनमानस की अधिक से अधिक सहभागिता हो और टोलियो के साथ अलग अलग वार्डो में जनसम्पर्क कर यात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमजनमानस को आमंत्रित करने का आग्रह किया हैं, वही होल्डिंग ,बैनर ,सोसल मिडिया के माध्यम से पूरे जनपद के सर्व समाज को आमत्रित किया गया है।
यात्रा राम लीला मैदान से 12 बजे प्रारम्भ होगी Iयात्रा के संस्थापक ने बताया की यात्रा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ लगे है और
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यात्रा मार्ग को भगवा मय किया जायेगा वही डांडिया वा महापुरषो के साथ अन्य सैकड़ो भव्य झाकिया होगी यात्रा का मुख्य आकर्षण व आमजनमानस में 51000 तुलसी के पौधो का होगा निःशुल्क वितरण। विमल द्विवेदी ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं तुलसी पूजन दिवस मनाये हिन्दू समाज उन्होंने आग्रह किया
कि स्कूलों में मनाये जाने वाले क्रिसमस उत्सव का बहिष्कार करे व अपने बच्चो को तुलसी पूजन के लिए करे प्रेरित व साथ ही यात्रा में परिवार के साथ सम्मिलित होकर यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान कर पुण्य के भागीदार बनेI बैठक में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,महामंत्री विष्णु गुप्ता ,समर्थ माँ समर्थ भारत की अध्यक्ष अनीता द्विवेदी , वीरांगना वाहनी अध्यक्ष नीतू सिंह सेंगर , मुन्नी बाजपेई , सुनील भदौरिया,शुभम कनौजिया , मनीष अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे I
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 08:45:52
लंदन। ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
टिप्पणियां