मतदान से पहले मिला नक्सली बैनर व पोस्टर

धमतरी। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब सिर्फ एक दिन शेष है। 17 नवंबर को मतदान है, ऐसे में नक्सलियों ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के तीन नक्सल संवेदनशील गांवों में नक्सली बैनर व पोस्टर चस्पा किया है। पुलिस व फोर्स के जवानों ने इसे निकाल दिया है। नक्सलियों ने ऐसा कर एक बार फिर क्षेत्र के मतदाताओं में दहशत फैलाने की कोशिश की है। इसके बाद से क्षेत्र में पुलिस व फोर्स के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के 128 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र के गांवों में है। इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दो दिन पहले 14 नवंबर की रात मैनपुर-नुवापाड़ा डिवीजन कमेटी के नाम से महामाया मंदिर फरसियां व निर्राबेड़ा मार्ग में नक्सली बैनर चस्पा कर पर्चा फेंका है। वहीं सांकरा बस स्टैंड तथा चंदनबाहरा में भी पर्चा फेंका गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगरी पुलिस ने इसे जब्त कर सर्चिंग बढ़ा दी है। बैनर व पोस्टर में नक्सलियों ने राजनीतिक पार्टियों का विरोध किया है। इस संबंध में एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि नक्सलियों में दहशत है। बैनर व पोस्टर मजाक है। क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद...
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री