व्रती महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य, मांगी मन्नतें।

व्रती महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य, मांगी मन्नतें।

सरोजनीनगर ।रविवार को छठ पर्व का उत्साह भक्तों के बीच देखते ही बना । शाम होते ही क्षेत्र  के सैनिक ग्राउंड बोटिंग क्लब पर  और बंधुआ का तालाब गौरी छठ पूजा स्थल, दरोगा खेड़ा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास बने छठ पूजा स्थल पर व्रती महिलाओं और भक्तों, पुरुषों हुजूम लग गया। छठ मइया की पूजा के बाद महिलाओं ने डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। संतान सुख और समृद्धि के प्रतीक छठ पर्व पर व्रती महिलाएं छठ मइया की गीत गाते हुए हाथों में सूप व डलिया में पूजन सामग्री, गन्ना लेकर छठ स्थल पर पहुँची और विधि विधान से पूजन के बाद महिलाओं ने पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।

इस मौके पर छठ पूजा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,पार्षद  राम नरेश रावत, महासचिव, केके श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राव अजीत सिंह, विनोद सिंह, विश्वजीत, समेत अन्य विशिष्ट लोगों का विशेष सहयोग रहा। तहसील के सामने बोटिंग क्लब स्थित छठ पूजा स्थल पर माता के जागरण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजित छठ पूजा स्थलों पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शैलेंद्र गिरी के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम रहे। व्रती महिलाओ ने बताया कि सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त हो जाएगा।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां