कांग्रेस की खाली होने वाली राज्यसभा की 2 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा

 कांग्रेस की खाली होने वाली राज्यसभा की 2 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा

 । कांग्रेस गुजरात से राज्यसभा की अपनी 2 सीटें खो देगी। जबकि भाजपा को इसका फायदा होगा। आगामी अप्रैल में गुजरात से राज्यसभा की 4 सीटें खाली होने वाली है। उम्मीद है कि गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में ही इसका चुनाव हो जाए, यानी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को गुजरात से राज्यसभा की 2 और सीटों का तोहफा मिल सकता है। अभी गुजरात में कुल 11 राज्यसभा सीटों में भाजपा के पास 8 और कांग्रेस के पास 3 सदस्य हैं।

गुजरात विधानसभा के सचिवालय सूत्रों के अनुसार अगले साल 2024 के अप्रैल में भाजपा के राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री परसोत्तम रूपाला और केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का राज्यसभा में टर्म पूरा हो जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस से अमी याग्निक और नारणभाई राठवा का टर्म पूरा होगा। रूपाला का यह तीसरा, जबकि मांडविया का यह दूसरा टर्म चल रहा है। दोनों सदस्यों को भाजपा रिपीट करे यह फिलहाल मुमकिन नहीं लग रहा है। इस तरह संभावना है कि भाजपा गुजरात से 4 नए सदस्यों को राज्यसभा में मौका दे सकती है। कांग्रेस की इस चुनाव में जीतने की संभावना क्षीण है, क्योंकि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में उसके पास महज 17 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के बाद 156 विधायक हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि भाजपा के 4 में से 4 सदस्य राज्यसभा की दहलीज तक पहुंचेंगे। इस चुनाव के बाद कांग्रेस के एकमात्र सदस्य शक्तिसिंह गोहिल बचेंगे। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक